April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

किसानों ने शंभू बॉर्डर पर किया रेलवे ट्रेक जाम

वा्यस ऑफ पानपीत (कुलवन्त सिंह):- पंजाब- हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने शंभू रेलने स्टेशन पर रेलने ट्रैक जाम कर दिया..बार्डर पर नेशनल हाईवे बंद कर डटे किसान शंभू बॉर्डर के पास ही रेलवे ट्रैक पर भी बैठ गए हैं.. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की.. जिससे पुलिस-किसानों की धक्कामुक्की हुई.. मगर, किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और ट्रैक पर बैठ गए.. किसान सरकार से युवा नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा समेत 3 किसानों की रिहाई की मांग कर रहे हैं.. इस संबंध में पहले उनकी हरियाणा और पंजाब सरकार से मीटिंग हुई थी, जिसके बाद रिहाई का भरोसा मिला था.. जिसके बाद किसानों ने सरकार को 16 अप्रैल तक का समय दिया था..सरकार ने रिहाई नहीं की तो वे ट्रैक पर उतर आए..

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा सरकार ने भरोसा देकर भी उन्हें रिहा नही किया.. हमारा किसान साथी जेल में मरणव्रत पर बैठा है.. जब तक सरकार उसे रिहा नहीं करती, हम ट्रैक खाली नहीं करेंगे.. अगर सरकार अभी रिहा कर दे तो हम 10 मिनट में हट जाएंगे.. आम लोगों की परेशानी को लेकर डल्लेवाल ने कहा कि हमारा साथी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है, इसमें लोग हमें सहयोग करें.. आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि हम रेल नहीं रोकना चाहते थे.. मगर, हमें इसके लिए मजबूर करना सरकार का फेलियर है.. सरकार ने 16 अप्रैल तक रिहाई का भरोसा देकर वादाखिलाफी की है.. उन्होंने कहा कि रेल रोको आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए रहेगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जिलों में कोविड की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने शुरू की समीक्षा बैठक

Voice of Panipat

PANIPAT में कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट, बिना मास्क वालों के कटेंगे चालान

Voice of Panipat

इन Highways को किया गया बंद, कश्मीर घूमने जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर

Voice of Panipat