December 5, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

किसानों की हो गई बल्ले- बल्ले, सरकार ने इन 6 फसलो की बढाई MSP

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- देश के करोड़ों किसानों को सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है.. त्योहार से ठीक पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार  ने रबी की 6 फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन बढ़ाने की मंजूरी दे दी है.. इसके लिए सरकार 87,657 करोड़ रुपए खर्च करेंगी.. रबी के 6 फसलों में गेहूं, चना, मसूर, सरसों जौ और सनफ्लावर सीड्स के लिए नए न्यूनतम समर्थन मूल्य का ऐलान कर दिया गया है..

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी..उन्होंने बताया कि नई एमएसपी दरों में अब गेहूं की एमएसपी 150 रुपए बढ़ा दी गई है और अब नई दर 2,425 रुपए प्रति क्विंटल होगी.. इसी तरह सरसों की एमएसपी 300 रुपए बढ़ाई गई है.. अब इसकी नई खरीद दर 5,950 रुपए प्रति क्विंटल होगी.. नई एमएसपी दरों में अब जौ की दर 130 रुपए बढ़ाई गई और इसकी नई दर 1,980 रुपए प्रति क्विंटल होगी.. इसी तरह चना (देसी) की एमएसपी में 210 रुपए की बढ़ोतरी की गई है और इसकी नई दर 5,650 रुपए प्रति क्विंटल होगी.. मसूर की दर 275 रुपए बढ़ाई है और इसकी नई एमएसपी दर 6,700 रुपए प्रति क्विंटल है.. वहीं तिलहन की फसल सनफ्लॉवर सीड्स की दर 140 रुपए बढ़ाई गई है और इसकी नई दर 5,940 रुपए प्रति क्विंटल होगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के 3 हजार सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर, अस्पतालों में OPD-इमरजेंसी ठप

Voice of Panipat

CBSE 9वीं, 11वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज

Voice of Panipat

GURUGRAM-पति पत्नी ने किया कांड, OLX पर करते थे ठगी अब गिरफ्तार

Voice of Panipat