December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

किसान नेता डल्लेवाल पर आज SupremeCourt में होगी सुनवाई

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- करीब 36 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पंजाब सरकार उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं करा पाई है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 31 दिसंबर तक का टाइम दिया है.

यह डेडलाइन कोर्ट ने अवमानना याचिका की सुनवाई में दी.. जिसमें उनके डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के पिछले आदेश को लागू नहीं किया गया.. कोर्ट ने यह भी कहा था कि पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और DGP पर अवमानना केस का मामला भी इसी सुनवाई में सुना जाएगा.. ऐसे में दोनों अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं… पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद डल्लेवाल ने कहां था कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को कोई निर्देश नहीं दे रहा है.. और इस मुद्दे को जानबूझकर राज्य सरकार तक सीमित करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि हमारी मांगें केंद्र सरकार से हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA सरकार ने बढ़ाई इन कर्मचारियों की सैलरी

Voice of Panipat

पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

Voice of Panipat

पानीपत में बीमा पॉलिसी के पैसे हड़पने वाले गिरोह का चौथा आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat