वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- करीब 36 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी पंजाब सरकार उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं करा पाई है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 31 दिसंबर तक का टाइम दिया है.
यह डेडलाइन कोर्ट ने अवमानना याचिका की सुनवाई में दी.. जिसमें उनके डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के पिछले आदेश को लागू नहीं किया गया.. कोर्ट ने यह भी कहा था कि पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और DGP पर अवमानना केस का मामला भी इसी सुनवाई में सुना जाएगा.. ऐसे में दोनों अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं… पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद डल्लेवाल ने कहां था कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को कोई निर्देश नहीं दे रहा है.. और इस मुद्दे को जानबूझकर राज्य सरकार तक सीमित करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि हमारी मांगें केंद्र सरकार से हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT