वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पंजाब परिवहन निदेशालय की ओर से बढ़ाए गए किरा. का असर हरियाणा रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों पर भी पड़ेगा.. किराये में 23 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से वृद्धि की है.. हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में पंजाब रोडवेज की ओर से बढ़ाए गए किराये के अनुसार ही टिकट दी जा रही है.. पानीपत से पंजाब की ओर रोजाना करीब 80 बसें जाती हैं.. पानीपत से चंडीगढ़ पंजाब व जम्मू जाने वाले यात्रियों को जेब पर असर पड़ेगा.. पहल रोडवेज की सामान्य बसों में चंडीगढ़ से दिल्ली का किराया 305 रुपये था, जबकि अब बढ़कर 315 रुपये हो गया है.. इसके साथ ही पिपली से चंडीगढ़ का किराया 125 रुपये से बढ़कर रुपये और शाहाबाद से चंडीगढ़ का किराया 100 से बढ़कर 110 रुपये हो गया है..
*साधारण बसों में 1.45 पैसे व एसी बसों में 1.74 पैसे की वृद्धि*
पंजाब रोडवेज की और से जो किराया बढ़ाया गया है, उसके अनुसार रोडवेज की साधारण बसों में 145 पैसे की बढ़ोतरी की है, जबकि साधारण एचवी एसी बसों में 174 पैसे बढ़ाए गए हैं किराये में 23 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ोतरी किए जाने के बाद यात्रियों को अब कटरा तक के लिए 75 रुपये अतिरिक्त देने पड़ेंगे.. तीन अक्टूबर से नवरात्र के दौरान ट्रेनें फुल होने के चलते पानीपत से काफी संख्या में बस से यात्री कटरा तक का सफर तय करते हैं..
बढ़ा किराया:- यात्रियों को बढ़ा किराया पंजाब रूटों पर ही देना होगा.. जब बस हरियाणा में प्रवेश करेगी तो सामान्य 1.22 रुपये प्रति किलोमीटर की दर के हिसाब से ही यात्री से किराया लिया जाएगा.. हरियाणा रोडवेज की बसों का किराया अंतरराज्यीय रूटों पर संबंधित प्रदेशों द्वारा तय की गई दरों के हिसाब से ही लिया जाता है..
TEAM VOICE OF PANIPAT