वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के कॉलेजों में दाखिलों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। बुधवार रात से आवेदन की साइट सुचारू रूप से नहीं चलने के हायर एजूकेशन विभाग को फीस न कटने की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों को देखते हुए आवेदन का समय 2 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में अभी तक 80 फीसदी ने ही दाखिले के लिए आवेदन किया है। 20 फीसदी आवेदन से अभी भी वंचित हैं। गुरुवार 26 अगस्त तक आवेदन करने का अंतिम समय दिया गया था। लेकिन गुरुवार सुबह से दोपहर 3 बजे तक भी वेबसाइट नहीं खुली और शिकायतें भी ज्यों की त्यों रही।
अब यूं रहेगा शेड्यूल
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के लिए 2 सितंबर तक का समय रहेगा।
ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 4 सितंबर का समय रहेगा।
पहली मेरिट लिस्ट 8 सितंबर को लगेगी, जो 13 सितंबर तक मान्य रहेगी।
9 सितंबर से 13 सितंबर तक दाखिले की फीस जमा करवा सकते हैं।
15 सितंबर को दूसरी मेरिट सूची लगेगी।
16 सितंबर से 18 सिंतबर तक दाखिले के लिए फीस जमा करवा सकेंगे।
जरूरत पड़ने पर 21 सितंबर को दाखिले के लए दोबारा से पोर्टल खोला जाएगा।
TEAM VOICE OF PANIPAT