26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में पुलिस कर्मियों की अदला-बदली, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- पानीपत जिला में पुलिसकर्मियों की अदला-बदला की गई है.. बड़ी बात ये है कि जिस थाना के ASI ऋषिपाल (Rishi pal) की हत्या हुई थी, उस थाने के प्रभारी को भी बदला गया है.. इसी तरह सीआईए, चौकी इंचार्ज को भी इधर से उधर किया गया है.. यहां तक की SIS की भी बदली की गई है.. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह रूटीन की अदला-बदली है.. ASI ऋषिपाल की हत्या के बाद से लगातार खाकी पर बड़े सवाल उठ रहे थे.. शक के घेरे में कई मुलाजिम भी लिए जा रहे थे.. हालांकि किसी मुलाजिम की संलिप्ता की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन थाना के एक पुलिसकर्मी की मौत के बाद से ही थाना इंचार्ज सवाल के घेरे में थे.. इसी बीच थाना 13-17 के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीन कुमार की बदली कर दी गई है..अब उन्हें एस्कॉर्ट इंचार्ज लगाया गया है.. एस्कॉर्ट टीम मुलजिमों को कोर्ट और जेल तक लाने व ले जाने की ड्यूटी करती है..

एसपी ने समालखा चौकी इंचार्ज SI हरनरायण सैनी को बदल कर मतलौडा थाना में बतौर जांच अधिकारी लगाया है.. वहीं, कृष्णपुरा चौकी इंचार्ज ASI वीरेंद्र को समालखा चौकी इंचार्ज नियुक्त किया गया है.. SIS प्रमोद कुमार को कृष्णपुरा चौकी इंचार्ज लगाया गया है.. जबकि ग्राम प्रहरी इंचार्ज ESI अंग्रेज को SIS लगाया गया है.. SI छबील सिंह को PO स्टाफ इंचार्ज लगाया गया है..

बदली के क्रम में CIA-2 प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार भी शामिल हुए। जिनकी बदली अब पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी के तौर पर की गई है.. वीरेंद्र के कार्यकाल में सीआईए टू यूनिट काफी विवादों के बीच के बीच रही है.. हत्या, अपहरण, रिश्वत के आरोप निरंतर लगते रहे। ये बात अलग है कि उन्हें वह उनकी टीम को हर आरोपों में अधिकारियों की क्लीन चिट मिलती रही.. वहीं, अब पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह को सीआईए टू इंचार्ज लगाया है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लव यू पापा, मेरी टेंशन मत लेना, बाय-बाय,पुलिसकर्मी के बेटे के आखरी शब्द

Voice of Panipat

Haryana के कच्चे कर्मचारियों की हुई बल्ले- बल्ले, सरकार ने तैयार किया ये नया प्लान

Voice of Panipat

किसान आंदोलन पर आज आखिरी फैसला, 2 बजे सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त मोर्चा की बैठक

Voice of Panipat