23.3 C
Panipat
September 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeLatest NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

प्रेमी के लिए अपने घर वालों से हुई बेदखल, अब प्रेमी भी हुआ लापता, प्रेमिका ने थाने में करवाया मामला दर्ज

वायस ऑफ पानीपत ( कुलवन्त सिंह  ) :- कहते है कि प्यार मे इंसान कुछ भी कर जाता है किसी भी हद तक जा सकता है एक ऐसा मामला आपको दिखाने जा रहे है जिसे सुनकर आप भी कहेगे कि क्या ऐसा भी हो सकता है तो ये घटना बिल्कुल सच है घटना पानीपत की है जहा पर एक प्रेमिका अपने प्रेमी को ढूंढने के लिए पुलिस थाने पहुंच गई इतना ही नही प्रेमिका ने अपने परिवार को भी छोड़ रखा है वो अकेले रहती है अकेले रहने की वजह पता है क्या है यही प्यार पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैवीओ मामला है पानीपत की एक कॉलोनी का जहा की रहने वाली एक युवती को पास के ही रहने वाले एक लड़के से प्यार हो गया दोनो मे बाते होने लगी और अब वो दोनो पिछले 4 से 5 साल से रिलेशनशिप है दोनो के घर वालो को भी पता है दोनो एक दूसरे से शादी करना चाहते है  लेकिन लड़की ने जो बताया उसके मुताबिक लड़के के परिवार वाले उसे नही अपनाना चाहते है इतना ही नही युवती ने कहा है कि इस रिलेशनशिप के चलते युवती की अपनी मां से लड़ाई भी होती थी जिसकी वजह से उसने घर छोड दिया है और अब वो अकेले ही किसी होटल मे रह रही है हालाकि युवती का कहना है कि उसकी मां शादी करवाने की बात करती है लेकिन वो उनके साथ नही रहना चाहती है

युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि 3 दिनो से युवका का फोन स्विच आफ आ रहा है रोजाना वो उसे होटल मे खाना देने के लिए आता था लेकिन पिछले 3 दिनो से वो नही आ रहा है जिसके चलते वो थाना चांदनी बाग मे शिकायत देने पहुंची है उसने आरोप लगाते हुए कहा कि उसे शक है लड़के के परिवार वालो पर कि कही उन्होने ही उसे कही गायब तो नही कर दिया है फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया है और प्रेमिका के प्रेमी को ढूढा जा रहा है

सुना आपने प्रेमिका को .हम आपको उसका चेहरा नही दिखा सकते है लेकिन हां आपने ये जरूर सुना होगा..कि उसने सिर्फ इस प्यार की वजह से अपना परिवार छोड़ दिया सवाल उठते है कि जिस मां बाप ने उसे इतने प्यार से पाला पोसा वो उन्हे इस प्यार की वजह से छोडकर अकेले रह रही है जबकि मां ने ये तक कह दिया था कि उससे उसकी शादी करवा देगी तब भी उस बेटी ने मामूली झगड़े को लेकर घर ही छोड़ दिया और अब वो अकेली रह रही है खैर पुलिस ने युवती के बयानो पर मामला दर्ज कर लिय है और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है कि आखिरकार युवक कहां गया तो आपकी क्या राय है कमेंट जरूर करे

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के छात्रों को शिक्षा मंत्री की चेतावनी, बोले- टैबलेट से छेड़छाड़ की तो होगी कार्रवाई

Voice of Panipat

जम्मू-कश्मीर: ऊधमपुर में विस्फोट, एक की मौत-14 घायल

Voice of Panipat

पानीपत में ठगी का एक ओर मामला सामने आया, बेटे की पेरिस में जॉब के लिए दंपती ने ठग लिए 6.50 लाख रुपए

Voice of Panipat