April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में डेंगू के D2 टाइप वायरस की एंट्री

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में डेंगू का खतरा अभी खत्म नही हुआ.. वहीं राज्य में डेंगू के सबसे खतरनाक वायरस DENV-2 यानी D2 की एंट्री हो गई है..  कई जिलों के लोगों की खून जांच में डेंगू का यह वायरस मिला है.. वैसे भी सूबे में अब डेंगू संक्रमितों की संख्या 5000 के पार पहुंच गई है.. 7 जिलों में हालात ज्यादा खराब हो रहे हैं.. आपको बता दे की  इनमें सबसे पहले राज्य चरखी दादरी है, यहां 557 लोगों में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है.. वहीं पंचकूला में 388, अंबाला में 383, यमुनानगर में 375, रेवाड़ी में 357, हिसार में 357 और झज्जर में 295 डेंगू संक्रमित शामिल हैं..

वहीं हालातों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के हॉट स्पॉट की मैपिंग का काम शुरू कर दिया है.. इसके बाद इन स्थानों पर विशेष फोकस किया जाएगा.. वहीं स्वास्थय विभाग के डॉक्टर का कहना है कि अभी खतरा 15 दिन और है.. नवंबर माह के पहले तक डेंगू अपने चरम पर रहेगा.. डेंगू के मामले बढ़ेंगे..  इसके पीछे यह वजह बताई जा रही है कि डेंगू के मच्छर को पनपने के लिए यह वातावरण सबसे ज्यादा उपयुक्त है..  जब तक तापमान में गिरावट नहीं आती तब तक यही स्थिति रहेगी.. नवंबर माह में दीवाली के बाद डेंगू का सीजन समाप्त होता है.. जाते-जाते आखिरी दिनों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं..

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भेजे गए नमूनों की जांच में DENV-2 यानी D2 के प्रमुख अंश मिले हैं.. वैसे डेंगू वायरस के प्रकारों में DENV-1, DENV-2, DENV-3 और DENV-4 शामिल हैं, लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार D2 सबसे खतरनाक वायरस है..इसमें मरीज के ठीक हो जाने के बाद भी इस वायरस का असर रहता है, ऐसे में मरीज के लिए और एहतियात जरूरी हो जाती है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के लड़के की अनोखी प्यार की कहानी, जर्मन लड़की से हुई ऐसे मुलाकात, अब कर ली शादी

Voice of Panipat

HARYANA:- सभी पुलिस अधिकारी अलर्ट मोड में चुनाव ड्यूटी करें- DSP सतीश वत्स

Voice of Panipat

भारत ने पारी और 132 रन से जीता पहला टेस्ट

Voice of Panipat