8.6 C
Panipat
January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA में महंगी हुई बिजली, 200 यूनिट से ज्यादा खर्च करने पर देने होंगे इतने पैसे

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में 84 बिजली उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका लगा है.. CM सैनी ने बिजली पर लगाने वाले फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट को 2026 तक बढ़ा दिया है.. अब प्रदेश के लोगों को बिजली बिल प्रति यूनिट 47 पैसे देने होगा.. उपभोक्ताओं को 200 ज्यादा यूनिट बिजली खर्च होने पर 94.47 ज्यादा देने होंगे..  जानकारी के मुताबिक बिजली निगम पर बढ़ रहे.. डिफॉलटिंग अमाउट की वजह से वसूली का यह फैसला लिया है.. हरियाणा सरकार ने बिजली निगम के मुनाफे में आने के बाद फ्यूल सरचार्ज एडजस्टमेंट (FSA) को खत्म कर दिया था, लेकिन नुकसान होने पर दोबारा से अप्रैल, 2023 में FSA लागू कर दिया गया था.. अब सरकार ने इसमें लगातार बढ़ोतरी कर रही है.. सरकार के इस फैसले के बाद भी कुछ लोगों को इससे राहत दी गई है.. बिजली निगम ने 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वालों को FSA से छूट दी है.. बताया गया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 200 यूनिट या फिर उससे कम आता है, उसे FSA नहीं देना पड़ेगा.. लेकिन अगर जिस किसी की बिजली बिल 200 से एक भी यूनिट ज्यादा आती है, तो FSA वसूला जाएगा..

सरकार के इस फैसले से प्रदेश के करीब साढे 9 लाख बिजली उपभोक्‍ताओं को फायदा हुआ था.. इससे पहले बिजली विभाग उपभोक्‍ताओं से प्रति किलोवाट 115 रुपए मासिक शुल्‍क के रूप में वसूलता था, खर्च की गई यूनिट के पैसों के साथ यह शुल्‍क जुड़ने से बिल भी बढ़ जाता था.. हरियाणा सरकार ने मासिक शुल्‍क माफ करने की ये घोषणा बजट में की थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली में येलो अलर्ट लागू, अगले आदेशों तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

Voice of Panipat

पानीपत में हनीट्रैप मामला, आरोपित महिला व पति सहित तीन को भेजा जेल

Voice of Panipat

98 करोड़ से 211 किलोमीटर में डालना है सीवर, 2 साल में 82 किमी. ही डला, 9 माह में कैसे पूरा होगा प्रोजेक्ट

Voice of Panipat