वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- प्रदेश में स्टेट और नेशनल हाईवे पर स्थित बिजली घरों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके लिए बिजली विभाग केंद्र सरकार के तहत आने वाली कंपनी से टाईअप करेगा। अभी करीब 1080 बिजली घर हैं। इनमें 580 स्टेट व नेशनल हाईवे पर हैं।
अभी इन्हीं साइट्स पर ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है। इस पर साल 2022 में काम शुरू होने की उम्मीद है। बिजली विभाग ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए कंपनी को बिजली घरों में किराए पर 500 गज जमीन देगा। 24 घंटे बिजली का कनेक्शन देगा। इसका बिल लिया जाएगा। स्टेशन में कैफे हाउस भी बनेंगे। जब तक वाहन की बैटरी चार्ज होगी, तब तक गाड़ी सवार लोग इसमें बैठ सकेंगे। सबसे अधिक चार्जिंग स्टेशन दिल्ली-अम्बाला के बीच में बनेंगे। दिल्ली हाईवे पर कुंडली से शंभू बाॅर्डर तक 225 किमी. क्षेत्र में 18 चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। वहीं, हिसार-अम्बाला हाईवे पर 150 किमी. दायरे में 12 जगह चार्जिंग स्टेशन होंगे। हिसार-दिल्ली हाईवे पर हिसार से बहादुरगढ़ तक 16 जगह चार्जिंग स्टेशन लगेंगे। हर जिले में कम से कम तीन जगह स्टेशन की साइट्स तय कर ली गई हैं।
आपको बता दें कि हर जिले में ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए कम से कम तीन साइट्स फाइनल की गईं, बिजली विभाग सर्वे भी कर चुका है-
अम्बाला में अम्बाला कैंट, जैतपुरा, एक्सईएन ऑफिस अम्बाला सिटी, इसके साथ ही भिवानी में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, हुडा पार्क कोर्ट परिसर के नजदीक, चरखी दादरी में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मिनी सचिवालय, वहीं फरीदाबाद की बात करें तो यहां हुडा बाइपास सेक्टर-9 के पीछे, हार्डवेयर सोहना रोड सेक्टर-24, सूरजकुंड रोड सेक्टर-21, इसके बाद फतेहाबाद 33केवी सब स्टेशन सिटी, 33केवी सब स्टेशन हुडा सेक्टर-3, 33केवी सब स्टेशन रतिया, गुड़गांव लोकल बस स्टैंड सेक्टर-10, एचएसवीपी वाटर बूस्टिंग स्टेशन सेक्टर-16, बूस्टिंग स्टेशन सेक्टर-5, हिसार:33केवी सब स्टेशन राजगढ़ रोड, 33केवी सब स्टेशन सेक्टर-14, दिल्ली रोड विद्युत नगर, झज्जर 33केवी सांपला रोड, 33केवी बहादुरगढ़, 33केवी सेक्टर-2 बहादुरगढ़, कैथल पिहोवा चौक, सीवन गेट, जिला सचिवालय इन्हीं के साथ कई अन्य जगहों पर भी ये बनेंगे।
करनाल: मेरठ रोड, हांसी रोड, एचएसआईआईडीसी, कुरुक्षेत्र ज्योतिसर, आरईसी, केयू, नूंह बस स्टैंड नूंह, बस स्टैंड फिरोजपुर झिरका, बस स्टैंड पुन्हाना, पलवल: बंचारी, सेक्टर-2 नजदीक धर्म डाबा, नजदीक असवता मोड़ ,पंचकूला: जिला सचिवालय, सेक्टर-15, मदनपुर , पानीपत: जिला सचिवालय, सनौली रोड, आईए पानीपत हुडा, रेवाड़ी: 33केवी सब स्टेशन मॉडल टाउन, बरास मार्केट रेवाड़ी, 33 केवी सेक्टर-10, रोहतक: झज्जर रोड, पीजीआईएमएस, आईएमटी ,सिरसा: 33केवी ओल्ड सब स्टेशन नजदीक बस स्टैंड, सिविल अस्पताल के पास 33केवी सब स्टेशन अहमदपुर रोड, सोनीपत एचएसआईडीसी कुंडली, मुरथल कॉलेज, जींद रोड गोहाना, यमुनानगर: सर्कल ऑफिस, एक्सईएन ऑफिस जगाधरी, एसडीओ बिलासपुर, महेंद्रगढ़: 220केवी पावर हाउस राव तुला राम चौक, 220केवी महेंद्रगढ़ रोड नारनौल, 132केवी नांगल चौधरी आदि जगहों पर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT