September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के पूर्व MLA के घर आज तिसरे दिन भी ED की रेड

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- इनेलो के नेता और पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर आज तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है..ED ने तीसरे दिन इस मामले में दिलबाग सिह के आवसर पर छापेमारी की है..वहीं, बीते दिन ईडी ने इनेलो नेता और उसके सहयोगी के घर पर छापेमारी की थी.. इस दौरान ईडी को उनके घर से करोड़ो का खजाना बरामद हुआ था..

बता दे की दिलबाग सिंह और उसके सहयोगी के परिसर से 5 करोड़ रुपये बरामद हुए.. नोटो की गड्डी के अलावा अवैध विदेशी निर्मित हथियार, 300 कारतूस 100 से अधिक शराब की बोतलें और भारत विदेश में कई संपत्तियो सहित अन्य कई संपत्तयों सहित अन्य सामग्री बरामद की है..

बता दें कि दिलबाग सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इडी की जांच कर रही है। ईडी ने कल अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह और कुछ अन्य के ठिकानों पर छापेमारी की..

इनेलो नेता दिलबाग सिंह से खिलाफ खनन मामले में ED जांच कर रही है.. नेता पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज है.. लॉन्ड्रिंग का मामला हरियाणा पुलिस द्वारा पट्टा समाप्ति अवधि और अदालत के आदेश के बाद भी यमुनानगर और आसपास के जिलों में अतीत में हुए बोल्डर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई कई एफआईआर के बाद सामने आया है..

केंद्रीय एजेंसी ‘ई-रावण’ योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है..यह एक ऑनलाइन पोर्टल जिसे रॉयल्टी और करों के संग्रह को आसान बनाने और खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में हरियाणा सरकार द्वारा पेश किया गया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सलारगंज गेट पर गाड़ी छीनने की कोशिश व शीशे तोड़ने की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी काबू

Voice of Panipat

हरियाणवी गायक मासूम शर्मा सहित 4 पर केस दर्ज

Voice of Panipat

लोन का झांसा देकर लोगों से रुपए ऐंठे, अब दफ्तर खाली करके भागे कंपनी के संचालक

Voice of Panipat