33 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

गोपाल कांडा के दफ्तर-कैसिनो पर ED की रेड

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के हलोपा विधायक गोपाल काडा के दफ्तर मे एक बार फिर से ED  की रेड.. बता दे की गीतिका शर्मा सुसाइड केस में बरी होने वाले और गीतिका शर्मा की मां अनुराधा शर्मा सुसाइड केस का सामना कर रहे हलोपा विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं.. प्रवर्तन निदेशाल (ED) ने हरियाणा के बाद अब गोवा और सिलीगुड़ी में कई स्थानों पर छापेमारी की है… यहां कांडा के दफ्तार और कैसिनों में देर रात ED ने रेड शुरू की थी, जो अभी तक जारी है..

गोपाल कांडा का गोवा में बिग डैडी नाम से कैसीनो चलता है.. उन्हें गोवा का कैसीनो किंग भी कहा जाता है.. एक समय कांडा का कैसीनो गोवा में समुद्र के अंदर खड़े रहने वाले शिप पर चलता था.. गोपाल कांडा की कंपनी मैसर्स गोल्डन ग्लोब होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के इस शिप में उनका कैसीनो रियो चलता था.. यह शिप गोवा की मंडोवी नदी में खड़ा रहता था..

हरियाणा के सिरसा से निर्दलीय विधायक और हरियाणा लोरहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल गोयल कांडा के हरियाणा के ठिकानों पर तीन महीने पहले ED रेड कर चुकी है.. ED ने रेड के दौरान 21 घंटे तक गोपाल कांडा की संपत्ति का ब्योरा खंगाला था.. हरियाणा में गृह राज्य मंत्री रह चुके विधायक गोपाल कांडा के खिलाफ ईडी आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच कर रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में बीती रात आया भूकंप  

Voice of Panipat

पानीपत का महिला थाना अब सेक्टर-6 मे शिफ्ट

Voice of Panipat

हरियाणा में मंत्रियों और अफसरशाही के बीच बढ़ती जा रही है खींचतान

Voice of Panipat