January 7, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पूर्व विधायक के घर ED की रेड खत्म, MLA को अपने साथ ले गई ED

वायस ऑप पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के इनेलो के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) अपने साथ दिल्ली ले गई है.. उनके घर से 5 करोड़ कैश, गोल्ड बिस्किट और 5 अवैध विदेशी राइफलें मिली थीं.. जिसके बाद यमुनानगर में उनके खिलाफ 2 केस दर्ज किए गए थे.. खनन कारोबार से जुड़े दिलबाग सिंह के घर लगातार 5 दिन रेड चली.. हालाकिं ईडी की टीम ने इनेलो नेता को गिरफ्तार किया है या फिर उन्हें हेडक्वार्टर में पूछताछ के लिए लेकर गई, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.. इससे पहले ED टीम के कुछ सदस्य शुक्रवार को ही लौट गए थे, लेकिन ED की कुछ गाड़ियां दिलबाग सिंह के दफ्तर के बाहर ही थी..

यमुनानगर की ASP हिमाद्रि कौशिक ने बताया कि विदेशी राइफल बरामद होने के बाद दिलबाग सिंह पर आर्म्स एक्ट और विदेशी शराब बरामद होने पर एक्साइज एक्ट के तहत 2 नई FIR दर्ज की गई हैं.. दिलबाग सिंह के घर से जो विदेशी हथियार बरामद हुए, उनकी टेक्निकल एक्सपर्ट्स से जांच कराई जाएगी..

दिलभाग सिद हरियाणा की क्षेत्रीय पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल के नेता अभय चौटाला के समधी हैं.. करीब 4 साल पहले दिलबाग सिंह की बेटी की शादी अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला के साथ हुई थी.. दिलबाग 2 बार इनेलो से विधायक रह चुके हैं..उन्होंने 2009 और 2014 में यमुनानगर सीट से चुनाव जीता था..

आपको बता दे कि वही ED की टीम नें 4 जनवरी को माइनिग कारोबारियों के 20 ठिकानों पर रेड की थी। यमुनानगर में ED ने दिलबाग सिंह के महाराणा प्रताप चौक के पास ऑफिस, सेक्टर-18 में खनन एजेंसी के ऑफिस और कलेसर में फार्म हाउस पर जांच की.. उनके करीबियों संजीव गुप्ता, इंद्रपाल सिंह उर्फ बबल के घर, ट्रांसपोर्टर गुरबाज सिंह के ऑफिस पर भी टीमें पहुंची थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गोहाना में PM मोदी की जन आशीर्वाद रैली, 22 विधानसभा के उम्मीदवार रहेंगे मौजूद  

Voice of Panipat

हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी कर फसें सुरजेवाला, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

Voice of Panipat

घग्गर हुई डरावनी, हरियाणा में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट

Voice of Panipat