21.8 C
Panipat
October 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsIndia-PoliticsPANIPAT NEWS

HARYANA में Postal Ballot गिनती पर ECI की कड़ी नजर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतगणना 4 जून यानी कल सुबह 3 बजे शुरू होगी.. इसको लेकर सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है.. काउंटिंग के लिए सभी 10 लोकसभा सीटो के लिए 90 काउंटिंग सेंटर बनाए गए है.. करानल विधानसभा उप चुनाव के लिए अलग से काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं.. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने काउंटिंग की मॉनिटरिंग के लिए सभी काउंटिंग सेंटरों पर ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है.. इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम (ETPBS) व पोस्टल बैलट की काउंटिंग के लिए रिटर्निंग ऑफिसर (RO) को लगाया गया है..

इनकी गिनती के लिए हर 10 स्कैनर पर एक सहायक आरओ की नियुक्ति की गई है.. इसके अलावा, हर काउंटिंग टेबल पर अलग से असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (ARO) तैनात किया गया है.. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) अनुराग अग्रवाल ने बताया कि काउंटिंग की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं..

हरियाणा में सर्विस मतदाताओँ कि कुल संख्या 1लाख 11 हजार 58 है.. इसके तहत सर्विस वोटर मतगणाना की डयुटी पर तैनात मतदाता व अन्य कर्मचारी तथा गैरहाजिर मतदाता की गणना की जाती है.. सलिए अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। हरियाणा CEO अनुराग अग्रवाल की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि पोस्टल बैलेट एक अति महत्वपूर्ण दस्तावेज है…

सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी काउंटिंग सेंटरों पर हाई क्वालिटी वाली 100 मेगा बाइट पर सेकेंड (MBPS) की कम से कम 2 लीज लाइन की व्यवस्था होनी चाहिए.. प्रदेश में 10 लोकसभा क्षेत्रों तथा करनाल विधानसभा (21) उप चुनाव के लिए 44 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं..इन केंद्रों में ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट स्केनिंग के लिए 237 स्केनिंग टेबल लगाई जाएंगी। एक टेबल पर 500 पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लीजेंड स्प्रिंटर मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र में निधन, 5 दिन पहले ही पत्नी को खोया था

Voice of Panipat

त्योहारी सीजन से पहले RBI का तोहफा, नहीं बढ़ेगी लोन की किस्त, जानें अब कितना है रेपो रेट

Voice of Panipat

PANIPAT में 13 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे सरकारी अस्पताल के डॉक्टर, मरीजों की बढ़ेगी परेशानी

Voice of Panipat