वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के झज्जर में देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई. नेशनल सेंटर पर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप के झटके रात 8:15 पर महसूस किए गए।भूकंप से जान मामल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले 31 अक्टूबर को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सिरोंचा तालुका में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. जिले के अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजकर 48 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। गढ़चिरौली जिला कलेक्ट्रेट द्वारा जारी बयान में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से बताया गया कि भूंकप का केंद्र सतह से 77 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का झटका तेलंगाना की सीमा पर प्रणहिता नदी के नजदीक जाफराबाद चक गांव में दर्ज किया गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT