वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सनौली रोड पर भरे गंदे पानी की सफाई के लिए नगर निगम कमिश्नर आर के सिंह ने 2 जेसीबी व 10 से ज्यादा कर्मचारी लगाने के निर्देश दे दिए हैं। शुक्रवार को नगर निगम की जेसीबी ने दुकानो के आगे नाले पर रखी स्लैब हटाकर और पक्के थड़े तोड़कर सफाई का काम शुरू किया।सफाई शुरू होने के कुछ ही देर बाद ही कुछ दुकानदारों ने विरोध शुरू कर दिया। दुकानदार नालो के ऊपर बने थड़ो को तुड़वाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। दुकानदारें का कहना है कि बिना थड़े तोड़े ही नालो की सफाई कराई जाए।
नगर निगम कमिश्नर आर के सिंह का कहना है कि सनौली रोड के हालात लंबे समय से जाम पड़े नाले के कारण ही हैं। एक तरफ तो दुकानदार सफाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, दूसरी ओर नाले की सफाई में रुकावट पैदा कर रहे हैं। सभी दुकानदारों से अपील है कि सफाई में बाधा न बनें। नाले पर बने थड़ो के टूटे बिना सफाई संभव नहीं है। काम में सहयोग करें। नाले की पूरी तरह से सफाई होने के साथ ही समस्या का समाधान हो जाएगा। सड़क का पानी निकालने का भी तभी फायदा हैं, जब नाले से गंदे पानी की निकासी बिना रुके होती रहे।
TEAM VOICE OF PANIPAT