April 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

किसान आंदोलन के कारण बढ़ाई जा रही सख्ती, टिकरी बॉर्डर पर DELHI पुलिस ने लगाये 6 नए तम्बू

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा व दिल्ली पुलिस ने किसानों के कूच को देखते हुए हरियाणा दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.. दिल्ली पुलिस ने तम्बुओं समेत अपने इंतजाम बढ़ा दिए हैं.. यहां 6 नए तम्बू यानी कैनोपी लगाई है.. बॉर्डर पर नजर रखने के लिए एक होटल की छत पर भी एक तम्बू लगाया गया है। संभावित किसान आंदोलन को देखते हुए साउंड सिस्टम भी मंगवा लिए गए हैं.. उधर सेक्टर-9 बाइपास मोड के पास हरियाणा पुलिस ने भी उचित व्यवस्था करते हुए यहां कांटेदार तार लगे बेरीकेड्स की रिजर्व में व्यवस्था की हुई है..

DSP मयक मिश्रा ने टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए.. दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए लोहे के बैरिकेड‍्स और कंक्रीट के बैरिकेड‍्स के साथ-साथ लोहे के बड़े-बड़े कंटेनर भी सड़क किनारे लाकर खड़े कर दिए हैं..  ताकि बिना अनुमति दिल्ली जाने वाले किसानों को रोका जा सके..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में पैदा हुई जुड़वा बच्चियां , हाथ, पैर ,और सिर अलग, पर दोनों में धड़क रहा एक दिल

Voice of Panipat

हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव,21 पदों के लिए 32 उम्मीदवार मैदान में

Voice of Panipat

Panipat: सड़क पार करते हुए निजी बस ने कु -चल दिया था बच्चे को, अब हुई मौ -त

Voice of Panipat