वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा पुलिस के उपाधीक्षक (DSP) जोगिंद्र देशवाल का सोमवार सुबह निधन हो गया…ये पानीपत जेल में DSP के पद पर थे.. आपको बता दे की बीती रात वे करनाल स्थित अपने घर पर थे..संदिग्ध परिस्थितियों में उसका हार्ट फेल हो गया.. जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की वे जिम में एक्ससाइज कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वे नीचे गिर गए.. DSP के निधन के बाद से पूरा पानीपत प्रशासन समेत हरियाणा पुलिस में शौक की लहर दौड़ गई है.. फिलहाल DSP देशवाल के शव करनाल की सरकारी अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है..
बता दे की जोगिंद्र देशवाल काफी समय जेल वार्ड चेकिंग के दौरान बंदी निगरानी के डीएसपी रहे हैं.. पिछले कुछ समय से वे जेल में बने तेल कोल्हू, दरी फैक्ट्री समेत अन्य कारखानों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.. दरअसल, डीएसपी में हमेशा कुछ नया करने एवं सीखने की ललक रहती थी.. इसी के चलते इस बार जेल में शुरू हुई फैक्ट्री में अच्छे तरीके से काम हो, बंदियों को भी कुछ नया सीखने को मिले, इसी के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी..
TEAM VOICE OF PANIPAT