August 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPanipat CrimePANIPAT NEWS

400 ग्राम अफिम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया शुक्रवार को सीआईए-टू पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान गांव सनौली में मौजूद थी। इसी दोरान पुलिस टीम को एक संदिग्ध किस्म का युवक सनौली मंडी की और से आता दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने शक के आधार पर तत्परता से कार्रवाही करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पुछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान इरफान पुत्र सुलेमान निवासी रामडा पुंझडी कैराना शामली यूपी के रूप में बताई।

युवक के पास नशीला पदार्थ होने का शक होने पर पुलिस टीम ने ड्यूटी मैजिस्ट्रैट को फोन कर मौके पर आने बारे आग्रह किया। नियमानुसार पुलिस टीम ने ड्यूटी मैजिस्ट्रैट की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो पेंट की जेब से अफिम (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ का वजन करने पर 400 ग्राम पाया गया।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया आरोपित इरफान के खिलाफ थाना सनौली मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपित से खुलाशा हुआ कि उसने उक्त अफिम (मादक पदार्थ) को अपने गांव निवासी एक युवक से 90 हजार रूपये में खरीद कर अफिम को पानीपत के आस पास के क्षेत्र मे तस्करी करने के लिये आया था।

नशा तस्करी की वारदत में शामिल अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने व गहनता से पुछताछ करने के लिए गिरफ्तार आरोपित इरफान को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपित से आगे की पुछताछ गहनता से जारी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा CMO में फिर हो सकते है बड़े बदलाव, तैयार हो रही New List

Voice of Panipat

दिल्ली से इन जिलों में जाना होगा आसान, बनाया जा रहा है नया हाईवे

Voice of Panipat

बिजली की तारो में उलझी पतंग को उतारने गया किशोर बुरी तरह झुलसा, मौके पर मौत

Voice of Panipat