वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- एंटी नारकोक्टिस सेल पुलिस टीम ने 1 किलो 500 ग्राम चरस नशा तस्करी मामले में सप्लायर को जीटी रोड पर बीबीएमबी कट के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुनील निवासी खोतपुरा के रूप में हुई। एंटी नारकोक्टिस सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम ने गांव आसन कला के नजदीक नाकाबंदी कर इक्को सवार नशा तस्कर आरोपी दया सिंह निवासी डिडवाड़ा जीन्द को 1 किलो 500 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने की चाहत में चरस अपने चचरे भाई के ससुर अतोलापुर निवासी अतर सिंह से 68 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। निशानदेही पर पुलिस ने नशा सप्लायर आरोपी अतर सिंह को गांव अतोलापुर से गिरफ्तार किया था।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी अतर सिंह ने पूछताछ में उक्त चरस गांव खोतपुरा निवासी सुनील से खरीदकर दया सिंह को बेचने बारे स्वीकारा था। थाना मतलौडा में एनडीपीए एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद नशा सप्लायर आरोपी सुनील की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने आरोपी के संभावित ठीकानों पर दबिश देते हुए मंगलवार देर शाम आरोपी सुनील को जीटी रोड पर बीबीएमबी कट के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त चरस गांव निवासी एक महिला से खरीदकर अतर सिंह को बेचने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बचे 5 हजार रूपये बरामद कर पूछताछ के बाद बुधवार को आरोपी सुनील को माननीय न्यायालय (कोर्ट) में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT