वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- SP अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सेक्टर 13/17 दशहरा ग्राउंड में एक नशा तस्कर को 4 किलो 300 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शत्रुधन दास निवासी सरया पहाड गोपालगंज बिहार के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम वीरवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान बरसत रोड स्थित सेक्टर 13/17 मोड़ पर मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक सेक्टर 13/17 में दशहरा ग्राउंड में मादक पदार्थ बेचने के लिए आएगा। युवक ने नीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी है। सूचना को पुख्ता मानते हुए टीम सिविल कपड़ो में ग्राउंड में पहुची और रेकी करनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात जीटी रोड की और से एक युवक कंधे पर बैग रखे दशहरा ग्राउंड में आया। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान शत्रुघन दास पुत्र दशरथ निवासी सरया पहाड गोपालगंज बिहार के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट तहसीलदार श्री वीरेंद्र गिल की मौजूदगी में युवक के बैग की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 4 किलो 300 ग्राम पाया गया।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह गांजा बेचकर शार्टकट तरिके से पैसे कमाना चाहता था। आरोपी का गांव नेपाल बार्डर के नजदीक है। आरोपी करीब 10 दिन पहले गांव से जंगल के रास्ते नेपाल गया और वहा से 5 किलो गांजा 15 हजार रूपये में खरीदकर लाया। गांजा लेकर तीन दिन पहले बिहार से तस्करी करने के लिए पानीपत आया। आरोपी ने यहा 600 ग्राम गांजा राह चलते अज्ञात नशेडियों को बेच दिया व थोड़ा खुद सेवन कर खर्च कर दिया। आरोपी बचे गांजा को बेचने के लिए वीरवार को ग्राहक कि फिराक में घूम रहा था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बरामद 4 किलो 300 ग्राम गांजा कब्जा पुलिस में लेकर थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
TEAM VOICE OF PANIPAT