वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने गढ़ीबेसिक गांव में राणा माजरा रोड पर एक नशा तस्कर को 15 किलो गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान इरफान निवासी रामडा शामली यूपी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि SP लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सीआईए वन पुलिस की एक टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गढ़ी बेसिक गांव में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश के शामली के गांव रामडा का इरफारन मादक पदार्थ बेचने का अवैध काम करता है। इरफान मादक पदार्थ लेकर राणा माजरा गांव की तरफ जाएगा।
सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने गढी बेसिक से राणा माजरा रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद सामने से एक युवक कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा रखे आते हुए दिखाई दिया। युवक पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान इरफान पुत्र सुलेमान निवासी रामडा शामली यूपी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट एईटीओ अनुभव पूनिया की मौजूदगी में युवक के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 15 किलो पाया गया।
प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने उक्त गांजा पत्ती समालखा निवासी एक युवक से 1 लाख रूपए में खरीदी थी। वह गांजा पत्ती को बेचकर शार्टकट तरिके से मौटे पैसे कमाना चाहत था।
थाना सनौली पुलिस ने सोमवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT