वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में आज सुबह से बारिश हो रही है.. मौसम विभाग के अनुसार कई दिनों से बारिश होने की उम्मीद है.. ऐसे में आसमान से गिर रहे ये पानी जमीन के नमी को बढ़ा देगा.. पूर्वी हवाओं के साथ आ रही नमी ने लोगों को बेहाल कर दिया.. बादलों की बेरुखी के कारण बारिश नहीं हो रही थी.. गुरुवार को उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। रात का तापमान 1.7 डिग्री बढ़कर 29 डिग्री दर्ज किया गया.. हवा में नमी की मात्रा 100 फीसदी रही। दिन का तापमान 37.3 डिग्री दर्ज किया गया..
*इस सीजन में 48 फीसदी कम बारिश*
जुलाई महिने का दो तिहाई समय बीत चुका है.. इस सीजन में पानीपत में औसत 133.6 मीमी से 48 फीसदी कम बारिश हुई है.. इससे 87 हजार एकड़ में लगी धान की फसल प्रभावित हो रही है..गुरुवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई..सावन के महीने में दिनभर मौसम बदलता रहा..
TEAM VOICE OF PANIPAT