29.7 C
Panipat
July 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

शारदीय नवरात्र की डेट को लेकर न हो कन्फ्यूज, यहां जाने सही तारीख

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- मान्यता है कि शारदीय नवरात्र के दौरान मां दुर्गा की विशेष  पूजा अर्चना करने से साधक की सभी अरचना पूरा हो जाती है.. सभी ही बिगड़े काम बनने लगते है.. मां दुर्गा अपने भक्तों पर सदैव कृपा बनाए रखती है.. शारदीय नवरात्र में जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा अलग-अलग दिन की जाती है.. यदि आप भी किसी दुख और संकट का काम कर रहे है तो शारदीय नवरात्र में रोजाना मां दुर्गा की पूजा करें..ऐसा करने से साधक को सभी तरह के दुखों से मुक्ति मिलेगी। इस वर्ष कई लोग शारदीय नवरात्र की डेट को लेकर कंफ्यूज हो रहें हैं.. चलिए इस लेख में आपको बताएंगे शारदीय नवरात्र की सही डेट और घटस्थापना के समय के बारे में..

*शारदीय नवरात्र 2024 डेट*

पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 03 अक्टूबर को देर रात 12 बजकर 18 मिनट से होगी.. वहीं, इस तिथि का समापन 04 अक्टूबर को देर रात 02 बजकर 58 मिनट पर होगा.. ऐसे में 03 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी.. वहीं, शारदीय नवरात्र का समापन 11 अक्टूबर को होगा..इसके अगले दिन यानी 12 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा..

*शारदीय नवरात्र 2024 घटस्थापना समय*

शारदीय नवरात्र का घटस्थापना शुभ मुहूर्त 03 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 15 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 22 मिनट तक है.. वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक है.. इन दोनों शुभ योग समय में घटस्थापना कर मां दुर्गा की उपासना कर सकते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

91.89% के साथ रिकवरी में पानीपत टाॅप पर, जिले में अब 5.95%केस ही एक्टिव

Voice of Panipat

अब बेटा-बेटी को भी बनाया जा सकता है पेंशन में नॉमिनी

Voice of Panipat

अब टमाटर के बाद प्याज के भी बढे़ दाम, पढ़िए कितना हुआ रेट

Voice of Panipat