September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

डेंगू बुखार में भूलकर भी न लें ये दवाई, नहीं तो…

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- डेंगू एक गंभीर बीमारी है, जो आमतौर पर मच्छरों के काटने से होती है..सही समय पर उचित इलाज न मिलने की वजह से यह जानलेवा तक साबित हो सकती है.. ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इसका उचित इलाज किया जाए.. डेंगू को हड्डीतोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है.. डेंगू में होने वाले बुखार को कम करने के लिए लोग अक्सर दवाई का इस्तेमाल करते हैं.. इस दौरान तेज बुखार, शरीर में दर्द या उल्टी जैसे लक्षण होने पर आमतौर पर मरीज को पैरासिटामोल दी जाती है.. पैरासिटामोल को डेंगू के मरीजों के लिए सुरक्षित माना जाता है और बुखार जैसे अन्य संबंधित लक्षणों को कम करने में मदद करता है.. यह टैबलेट दर्द के कारण का इलाज नहीं करती, बल्कि दर्द को कम करती है.. यही वजह है कि सिरदर्द, माइग्रेन और पीरियड्स आदि के दर्द के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है..

*जानिए पैरासिटामोल के नुकसान*

हालांकि, लंबे समय तक इसका इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.. दरअसल, किसी भी अन्य दवा की ही तरह, पैरासिटामोल खाने के भी दुष्प्रभाव होते हैं..पेरासिटामोल खाने के कुछ हानिकारक प्रभावों में नींद आना, थकान, चकत्ते और खुजली शामिल हैं.. इसके अलावा लंबे समय तक इसे खाने से निम्न दिक्कतें भी हो सकती हैं..

थकान, सांस फूलना, उंगलियां और होंठ नीले पड़ जाना, पेट में दर्द, मतली, उल्टी, कोमा, एनीमिया, लिवर और किडनी को नुकसान,अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर है, तो हृदय रोग और स्ट्रोक

*डेंगू से बचाव के लिए अपनाए ये तरीके*

आमतौर पर मच्छर से फैलने वाली इस बीमारी से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े और फुल पैंट पहनें..

बाहर जाने पर मच्छर भगाने वाली क्रीम का प्रयोग करें..

नियमित धूनी भी मच्छरों को दूर रखने में मदद कर सकती है..

अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा और रुके हुए पानी से मुक्त रखना भी महत्वपूर्ण है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA रोडवेज बसों में कर सकेंगे FREE यात्रा, CM सैनी आज देंगे हैप्पी कार्ड की सौगात

Voice of Panipat

फिर सुर्खियो में आई सोनाली फोगाट, अज्ञात शख्स ने सोशल मीडिया पर भेजे अभद्र मैसेज

Voice of Panipat

शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का मोर्चा, Punjab-Jammu आने-जाने वाली 73 Train Cancele

Voice of Panipat