वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया के दिशानिर्देश पर जिला प्रशासन ने वट्सअप नम्बर जारी किए है जिस पर कोई भी व्यक्ति टूटी हुई सडक के गढ्ïडे की फोटो लेकर इस पर वट्सअप कर सकता है।
सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने जारी किया वट्सअप नम्बर: राजेश सोनी
नगराधीश राजेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सडकों को गढ्ïडा मुक्त करने की पहल की गई है। इसके लिए डीसी की ओर से सभी जिलावासियों को अपील की गई है कि प्रशासन द्वारा दिए गए वट्सअप नम्बर पर सडकों में हुए गढ्ïडों की फोटो खिंचकर भेजी जा सकती है।
राजेश कुमार सोनी ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर इन गढ्डों की रिपेयर सम्बंधित विभागों की ओर से करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों या जिला मुख्यालय से दूरदराज गांव के लिए विशेष तौर पर की गई है। कोई भी व्यक्ति इस पर सम्बंधित सडक की लोकेशन, फोटो, अपना नाम और पता भेजकर इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दे सकता है।
*जिला की सडकें होंगी गढ्डामुक्त*
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से Whatsapp 8278400024 नम्बर जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सडकों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ही ये दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति ब्लैकस्पॉट के स्थान की जानकारी इस वट्सअप नम्बर पर सांझा कर सकता है।
TEAM VOICE OF PANIPAT