वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- चंडीगढ़ में हरियाणा पुलिस संगठन और ऑल इंडिया पुलिस मेंस फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलावर सिंह ने राज्य सरकार से पुलिसकर्मियों की मांगों को जल्द से जल्द हल किए जाने की मांग की.. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की ड्यूटी 24 घंटे के बजाय 8 घंटे की जानी चाहिए.. क्योंकि कोई भी इंसान लगातार 24 घंटे तक काम नहीं कर सकता है.. वह पिछले काफी लंबे समय से पुलिसकर्मियों के हक और मांगों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से मिलकर अपनी मांग रख चुके हैं..उनका मानना है कि प्रदेश की जनता को इंसाफ दिलाने वाली पुलिस को अब तक उनकी मांगों में कोई इंसाफ नहीं मिला है..
संगठन की तरफ से मांग की गई है कि केंद्र सरकार द्वारा जो पुलिस बल को भत्ता दिया जाता है, उसके हिसाब से हरियाणा में भी दिया जाना चाहिए.. हरियाणा में राशन भत्ता 600 रुपए दिया जाता है। जबकि केंद्र सरकार की तरफ से यह 4000 रुपए है.. इसके अलावा वर्दी भत्ता केंद्र के अनुसार 10,000 रुपए मिलना चाहिए..
पुलिसकर्मियों को अपनी छुट्टियां लेने की प्रक्रिया को भी सरल किया जाना चाहिए.. कर्मचारियों को मेडिकल में कैश-लेस की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। सीनियर अधिकारियों द्वारा जो अपने जूनियर कर्मचारियों का शोषण किया जाता है वह भी बंद होना चाहिए..
यातायात पुलिस को चालान का टारगेट दिया जाता है.. जो की पुलिस के लिए एक बहुत बड़ी टेंशन है.. इस टारगेट के कारण पुलिसकर्मी सीधे-साधे लोगों को निशाना बनाते हैं.. ऐसे में सरकार की तरफ से यातायात पुलिसकर्मियों को टारगेट नहीं दिया जाना चाहिए। जो लोग नियम के खिलाफ गाड़ियां चलाते हैं, उनका चालान जरूरी है। लेकिन टारगेट के वजह से पुलिसकर्मी दबाव में काम करते हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT