January 23, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest News

फैमस यूट्यूबर एलविश यादव के घर फा#यरिंग में दो ओर शूटर गिरफ्तार  

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-आपको बता दे कुछ दिन पहले ही फैमस यूट्यूबर एलविस यादव के घर कुछ बदमाशो द्वारा ताबड़-तोड़ फायरिंग की गई थी, गनिमत ये रही थी की उस समय एलविश यादव घर पर नही थे और परिवार वाले घऱ के अंदर थे फायरिंग के दौरान घर के दरवाजों और खिड़कियों तक पर गोलियों के निशान मिले थे…उस समय एक  CCTV  फुटेज सामने आया था जिसमें  दो बदमाश फायरिंग करते हुए दिख रहे थे इस मामले में भाऊ गेंग ने जिम्मेदारी ली थी कि उम्होंने एलविश यादव के घर पर फायरिंग करवाई थी पुलिस लगातार उन बदमाशो की तालाश कर रही थी….

आपको बता दे जिसमें कुछ दिन पहले दो बदमाश एनकाउंटर के दौरान पकड़े गये थे  और अब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो और शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है,गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फरीदाबाद के गौरव और आदित्य के रूप में हुई है, जो दिल्ली के शाहबाद इलाके में छिपे हुए थे… दोनों आरोपी कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के लिए काम करते थे और उससे अमेरिका में रहते हुए सिग्नल एप के माध्यम से संपर्क में थे।  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA सरकार द्वारा ऋण किसानों को मिलेगी राहत, कर्ज माफी योजना पर आई बड़ी खबर

Voice of Panipat

PANIPAT में पुलिस कर्मियों की अदला-बदली, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

पानीपत में बगैर मान्यता चल रहे दो स्कूलों को किया सील   

Voice of Panipat