14.6 C
Panipat
December 2, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

दिल्ली के कोचिंग हा*दसे की होगी CBI जांच, HighCourt का आदेश

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- दिल्ली हाईकोर्ट ने आज 2 अगस्त को राउ IAS कोचिंग हादसे की जांच CBI को सौंप दी.. साथ ही सेंट्रल विजिलेंस कमेटी के अधिकारी को जांच की निगरानी करने के निर्देश दिए.. हाईकोर्ट ने कहा, ‘लोगों को जांच पर शक न हो, साथ ही हादसे की गंभीरता, सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार में शामिल होने की संभावना के चलते यह फैसला लिया गया है।

इससे पहले कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई.. कहा कि आप सड़क से गुजर रहे व्यक्ति को कैसे अरेस्ट कर सकते है.. आपको माफी मांगनी चाहिए पुलिस का सम्मान तब होता है.. जब आप अपराधी को गिरफ्तार करते है और निर्दोष को छोड़ देते है… अगर आप निर्देषक को गिरफ्तार करते है.. और दोषी को छोड़ देते है तो यह दुख की बात है.. अच्छा हुआ, आपने पानी का चालान नहीं काटा। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने माफी मांगी.. दिल्ली के राउ IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से 27 जुलाई को तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी.. पुलिस ने घटना वाले दिन कोचिंग के बाहर SUV लेकर निकलने वाले मनुज कथूरिया को अरेस्ट किया था। आरोप था कि गाड़ी निकलने से पानी का प्रेशर बढ़ा और कोचिंग के अंदर पानी घुसा। हालांकि, कार चला रहे मनुज को एक अगस्त को जमानत मिल गई थी

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में फिर बढ़ा लॉकडाउन,कोरोना लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी

Voice of Panipat

हरियाणा BJP के राज्यसभा और लोकसभा संसदों से पीएम ने की मुलाकात

Voice of Panipat

हरियाणा में ‘Home Isolation Care’ को लेकर नए दिशा- निर्देश जारी

Voice of Panipat