December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT में डाकघर कर्मचारी का 2 दिन बाद जंगलों में मिला शव

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के पानीपत छिछड़ाना गांव से एक बड़ा मामला सामने आया है.. बता दे कि 40 वर्षीय व्यक्ति का शव 2 दिन बाद जंगलो में पड़ा हुआ मिला.. मृतक की पहचानव विजय के रुप में हुई.. आपको बता दे की वह गांव सुताना के डाकघर में कार्यरत था..  विजय के शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.. जिसमें उसने गांव के सरपंच पर ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए है.. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को सिविल अस्पताल भिजवाया.. जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है..

जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की मृतक के पिता जगदीश ने बताया कि उनका बेटा विजय 5 बहन-भाइयों में सबसे बड़ा था और वह सुताना के डाकघर में कच्चे कर्मचारियों के तौर पर नौकरी करता था। 25 अक्टूबर को वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला था। करीब 11 बजे डाकघर से फोन आया कि विजय ड्यूटी पर नहीं पहुंचा.. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तालाश शूरू कर दी

लेकिन विजय का कोई पता नहीं लग पाया.. फोन पर भी कोई जवाब नहीं मिला..गुरुवार देर शाम इवनिंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति ने सड़क किनारे बाइक को लावारिस हालत में खड़े देखा.. अनहोनी की आशंका पर व्यक्ति ने जब साथ लगते जंगलों के अंदर जाकर देखा तो वहां विजय का शव पड़ा था.. उसके पास मोबाइल और सुसाइड नोट भी पड़ा था.. सुसाइड नोट में लिखा है कि गांव का सरपंच अनिल उसे ब्लैकमेल कर रहा है। वह ब्लैकमेल कर उससे करीब 40 लख रुपए ले चुका है। वह पैसा लोगों ने डाकखाना में जमा करने के लिए उसे दिया था, लेकिन अनिल ने ब्लैकमेल कर उससे रुपए ले लिएृ.. उसकी मौत का कारण गांव का सरपंच अनिल है.. अगर उसके परिवार को भी कुछ होगा तो उसका जिम्मेदार भी अनिल सरपंच ही होगा.. ये सुसाइड नोट किसी को भी मिले तो वह मेरे परिवार तक पहुंचा देना..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कर्मचारियों की हड़ताल से इस शहर मे बिजली संकट, सेक्टरों की बिजली गुल

Voice of Panipat

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते रेस्तरा में खाने पर लग सकता है प्रतिबंध, पढिए खबर

Voice of Panipat

पानीपत में मां ने अपने ही बच्चे के साथ किया ये काम, मौके पर पहुंची पुलिस

Voice of Panipat