वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने सभी अधिकारियों से कहा कि फ्लाईओवर के नीचे 5 से 6 भागों में शुल्कीय पार्किंग बनाई जाए तो शहर के लिए बेहतरीन होगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग से आने वाले इस पैसे को फ्लाईओवर के नीचे बने पिलरों पर पेंटिंग व चित्रकारी का कार्य तथा शहर की साफ-सफाई के लिए प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग स्थल व नगर निगम द्वारा बनाए गए शौचालयों की साफ-सफाई करने की जिम्मेवारी भी पार्किंग लेने वाले ठेकेदार को ही दी जाए। उन्होंने इस कार्य के लिए एसडीएम पानीपत की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई, जिसमें सदस्य के रूप में जिला परिवहन अधिकारी, डीएसपी(टे्रफिक), जीएम रोडवेज सहित नगर निगम के उप आयुक्त को भी नियुक्त किया।
TEAM VOICE OF PANIPAT