वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- केन्द्र सरकार ने आधार कार्ड फ्री में अपडेट करने की समय सीमा बढ़ा दी है.. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से आधार कार्ड में फ्री में अपडेट करने की समय सीमा 14 जून निर्धारित की गई थी, अब इसे आगामी तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है..

*Online ही मिलेगा Free सुविधा का लाभ*
इस सेवा का लाभ उपभोक्ता केवल Online अपडेट पर ही उठा सकते है आधार केंद्र में जाकर अपडेट करने की स्थिति में उपभोक्ता को निर्धारित राशि चुकाने होगे.. यूआईडीएआई की ओर से आधार में फ्री में अपडेट करने के लिए सर्विस माइ आधार पोर्टल पर दी जा रही है..
*ग्राहकों को देनी होगी ये डिटेल*
आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए ग्राहकों को अपना डेमोग्राफिक डाटा, पता, डेट आफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि देने होंगे.. फ्री में अपडेट कराने के लिए उपभोक्ता यूएआईडीएआई की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT