बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.. वहीं रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमतों ने आग में धी डालने का काम किया है.. ऐसे में सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए सस्ती LPG गैस सिलेंडर मुहैया करवाने की घोषणा की है.. हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत अब आप सब्सिडी के तहत केवल 450 में गैस सिलेंडर ले पाएंगे..
*ऐसे करें आवेदन*
इस योजना को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.. अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहे तो उसके लिए आपको इंडेन, भारत गैस या एचपी गैस की वेबसाइट पर नए कनेक्शन के विकल्प पर क्लिक करके फार्म को भरकर फाइनल सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जाना होगा, यहां आपको अपने आवेदन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा करवाना होगा..
*जरूरी दस्तावेज*
आपके पास पहचान के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी में से कोई एक होना चाहिए.. पता प्रमाण के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल या बैंक पासबुक होना आवश्यक है.. इसके अलावा आवेदक के पास 2 या 3 पासपोर्ट आकार की फोटो होना चाहिए ..
TEAM VOICE OF PANIPAT