26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana NewsLatest News

HARYANA-में CRPF जवान की ह#त्या,छुट्टीयों में घर आया था

वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धी)-हरियाणा के जिलें सोनीपत में एक CRPF(कृष्ण) जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो कुछ दिन पहले ही दुसरे बेटे के पिता बने थे….CRPF जवान छुट्टीयों में घर आए हुए थे…..इस वारदात को रात में अंजाम दिया गया था। गांव के ही कुछ लोगो ने उन्हे रात को घर से बुलाया और गोली मार के हत्या कर दी।आपको बता दे की वो कुछ दिन पहले ही कावड़ लेने गए थे जिस दौरान उनका गांव के ही कुछ लोगो से झगड़ा हो गया था …हालांकि आरोप है की उन्ही लोगो ने जवान को घर से बाहर बुलाकर गोली मारी ।  

आपको बता दे की पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गांव के ही कुछ युवकों ने कृष्ण को रविवार की देर रात उसके घर से बाहर बुलाया था। जैसे ही कृष्ण कुमार बाहर आया, उस पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण फिलहाल आपसी रंजिश ही सामने आ रही है। पुलिस अब उन युवकों की भी तलाश कर रही है, जिनका कृष्ण से कांवड़ यात्रा के दौरान झगड़ा हुआ था।

हालांकि परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों अजय, निशांत और आनंद पर हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस की चार टीम वारदात की छानबीन में लगी हैं। इनमें दो सीआईए, एक एसीपी टीम और SHO की टीम शामिल है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के मुख्यमंत्री पढ़ाएंगे ब्यूरोक्रेट्स को  कर्मयोग का पाठ

Voice of Panipat

HARYANA मे पंचायत उपचुनाव का एलान, 9 जुलाई को 1958 पंच और 18 सरपंचो के लिए होगी वोटिंग

Voice of Panipat

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर फायरिंग करने वाला कालू Haryana का

Voice of Panipat