December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर आमजन को ना आए परेशानी, अधिकारी तत्परता से करें काम- बिजली मंत्री

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर आमजन को कोई समस्या ना आए।इसके लिए अधिकारी व कर्मचारी पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें.. चौधरी रणजीत सिंह आज सीडीएलयू के टैगोर भवन में आयोजित बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे.. 

*आमजन की समस्याओं का बिना देरी के हो समाधान*

बिजली मंत्री ने कहा कि जब भी कोई व्यक्ति बिजली से जुड़े कार्यों को लेकर अपनी समस्या या काम के लिए आता है, तो उसका बिना किसी देरी के समाधान करें.. अधिकारी व कर्मचारी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाएं, ताकि आमजन को कोई असुविधा ना हो.. उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों की फोन ना उठाने की शिकायतें मिलती हैं, जोकि बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..

*लटकी तारों व टेढ़े खंभों के कार्यों को जल्द करें पूरा*

बिजली मंत्री ने कहा कि लटकी तारों, टेढ़े खंभों या खंभों को बदलने आदि कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें.. इस तरह के कार्यों को लेकर आई शिकायतों का अविलंब समाधान करें.. उन्होंने कहा कि जिला में जहां-जहां बिजली की तारें ढिली हैं या खंभों को बदलने की जरुरत हैं, इन कार्यों को जल्द पूरा करें..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर आप बनाना Shake बनाते है, तो ये 3 चीजें जरुर डाले, होगा Weight Gain

Voice of Panipat

पानीपत में मां बेटे को लेकर प्रेमी संग हुई फरार, कपड़े खरीदने की बात कहकर निकली घर से

Voice of Panipat

एक ही कॉलोनी के दो घरों में की चोरी, मोबाइल चुरा कर भागे चोर.

Voice of Panipat