वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के CM मनोहर लाला ने कुरूक्षेत्र में युवा दिवस पर ‘मिशन 60 हजार’ की घोषणा की.. उन्होनें कहा की आने वाले समय में 1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक इनकम वाले परिवारों के 60 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.. इसके अलावा, 60 हजार ग्रुप सी और डी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आगामी कुछ माह में पूरी होगी..उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर 13 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां बिना इंटरव्यू मिलेंगी.. सीएम ने कहा कि ग्रुप-डी HTET का आज रिजल्ट आएगा.. राज्य के लगभग 3.25 लाख अभ्यर्थियों ने ये एग्जाम दिया था, अच्छी बात यह है कि इस एग्जाम में 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी पास हुए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रुप-सी की परीक्षाएं अभी लगातार चल रही हैं..
CM CM मनोहर लाल ने कहा कि 7500 वन मित्र, 15000 अनुबंधित कर्मचारी, 10 हजार ट्रेंड वर्कर फैक्ट्री में, 15000 सिविल इंजीनियरिंग के ठेकेदार और 7500 अटल सेवा केंद्र के ऑपरेटर भर्ती किए जाएंगे। सिविल इंजीनियरिंग क्षेत्र में युवाओं को ट्रेनिंग कराकर नए ठेकेदार सरकार बनाएगी।उन्होंने कहा कि हरियाणा में 1,10,000 नौकरियां अभी तक सरकार दे चुकी है। 60 हजार नौकरियां जल्द ही प्रदेश के युवाओं को मिशन मेरिट के आधार पर दी जाएंगी। सीएम ने कहा कि मौजूदा वक्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का गौरव पूरे विश्व में बढ़ा रहे हैं। योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान की बात हो या फिर गीता जयंती का अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय संस्कृति विदेशों तक पहुंचाई।
TEAM VOICE OF PANIPAT