December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

हरियाणा के 3 लाख महिलाओं को लखपति बनाएंगे CM

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर करनाल में राज्य स्तरीय लखपति दीदी महासम्मेलन आयोजित किया गया है.. यहां पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से लेकर प्रधानमंत्री के संबोधन को बड़ी स्कीन पर दिखाया जाएगा.. सीएम मनोहर लाल भी बतौर मुख्य अतिथि यहां पहुंच चुके हैं.. CM मनोहर लाल ने इस दौरान कहा कि आज का दिन सौभागशाली है.. क्योकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्पना कर महिलाओं के लिए योजना बनाई है.. ये विचार उनके ही मन में आया कि महिलाओं को लखपति बनाया जाए.. इसलिए योजना का नाम भी लखपति दीदी रखा है.. ये अनूठी सोच और पहल है..

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में करीब पांच हजार बहनों को ड्रोन की ट्रेनिंग दी जाएगी.. इन्हें ड्रोन दीदी बनाएंगे.. इस संदर्भ में 200 बहनों को ड्रोन उपलब्ध करा कर काम भी दिला दिया गया है.. लिक्विड यूरिया छिड़काव के लिए ड्रोन सीख कर महिलाएं कारगर साबित होंगी.. जो बहनें रसोई तक सीमित थी वो अब वैज्ञानिक तौरपर ड्रोन चला रहा है, सीख रही हैं.. लखपति बनने के बाद वो पूरे परिवार को सपोर्ट करती हैं.. एक महिला तीन पीढ़ियों को संभालती है.. उन्होंने कहा, “जन संवाद में मैने देखा बहनें अच्छा काम कर रही है..उन्हें सांझा बाजार देने का काम किया है.. फतेहाबाद में सांझा बाजार तैयार है, जल्द ही उद्धघाटन होगा..

*महिलाओं ने लगाए जय श्री राम के नारे*

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पहले महिला सुनती रहती थी, सहती थी लेकिन अब महिला थाने हैं, सुरक्षा है..अब हर क्षेत्र में महिलाएं सबसे आगे हैं.. मेडल जीतने में 70 से 80 परसेंट बेटियां है महिलाएं है..

प्राइवेट स्कूल, कॉलेज में गरीब बेटियां पढ़ेंगी, फीस सरकार भरेगी

बेटियों के लिए सीएम मनोहर लाल ने एलान किया कि प्राइवेट स्कूल और कॉलेज में बेटियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.. उनकी फीस सरकार भरेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

यूकों बैंक को लूट लिया बदमाशों , इस जिले कि है घटना

Voice of Panipat

नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 38 लाख, पढिये पूरा मामला.

Voice of Panipat

G-20 शुरू होने से पहले भारत का बड़ा कदम, US से आने वाले इन सामानों पर हटाया गया अतिरिक्त शुल्क

Voice of Panipat