17.5 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA :- सीएम ने अयोध्या के लिए बस सेवा की शुरु, 52 यात्रियों को किया रवाना

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- सीएम मनोहर लाल ने आज बुजुर्गों का सपना पूरा किया.. सीएम मनोहर लाल ने बुजुर्गों को श्री राम के दर्शन करवाने के लिए बस की शुरुआत की है.. करनाल के कर्ण कमल से सीएम मनोहर लाल ने एक बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें करनाल जिले के 52 यात्री सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं.. बता दें कि ये यात्री यहां से लखनऊ जाएंगे वहां रुकेंगे और उसके बाद अयोध्या दर्शन करेंगे.. जिसके बाद फिर वापसी में लखनऊ आराम करेंगे और उसके बाद करनाल वापसी होगी.. 8 मार्च को ये वापिस करनाल पहुंच जाएंगे.. यात्री सीएम मनोहर लाल और सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं.. इस बस में यात्रियों को पूरी सुविधा मिलेगी.. वहीं कोई भी पैसा किसी भी यात्री से नहीं लिया गया है..

*700 लोगो ने दर्शन करने के लिए किया था अवेदन*

मुख्यमंत्री तिथि योजना के तहत पहली बस का शुभांरभ सीएम मनोहर लाल ने हरि झड़ी दिखा कर किया… सीएम ने कहा कि इसी प्रकार आगे अलग-अलग स्थानों से बस के माध्यम से या संख्या ज्यादा होने पर रेल के माध्यम से भी यात्रियों को भेजेंगे.. इसके लिए एक पोर्टल खोला गया है.. विभिन्न स्थानों के लिए 700 लोगों ने दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.. जिसके माध्यम से वो हरमिंदर साहिब, काशी विश्वनाथ मंदिर, पटना साहिब, अयोध्या के दर्शन शामिल होंगे अन्य तीर्थ के लिए भी पोर्टल खोले जाएंगे.. इसके लिए 60 साल से ऊपर के लोग जिनकी आय 1.80 लाख से कम है उन्हें मुफ्त में भेजा जा रहा है.. उन्होंने कहा कि बाकी लोगों के लिए भी डिमांड आ रही है कि कुछ पैसे लेकर उन्हें भेजा जाए उस पर हम विचार कर रहे हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में अब सोमवार और मंगलवार को भी खुलेगी दुकानें, अब नहीं रहेगा लाॅकडाउन

Voice of Panipat

ISRO साइंटिस्ट की भर्ती 14 जुलाई से होगी शुरू, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

दर्दनाक हादसा- कार व ट्रक की आपस में भीषण टक्कर, 11वीं कक्षा के 1 छात्र की मौत, एक घायल

Voice of Panipat