वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- मुख्यमंत्री ने 17 मार्च को अपना पहला बजट पेश किया.. इसमें उन्होंने प्रदेश के लगभग सभी जिलों के लिए कई घोषणाएं की.. इन घोषणाओं में सीएम ने पानीपत को भी 8 सौगातें दी हैं.. जिनमें तीन घोषणाएं अस्पताल से जुड़ी हुई हैं.. इसके अलावा खेल को भी बढ़ावा देने के लिए घोषणा की गई है.. औद्योगिक नगरी के लिहाज से उद्यमियों और श्रमिकों के लिए भी घोषणा बजट के लिए शामिल किया गया.. इनके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में 9वीं और 10 वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की बुनियादी समझ को बढाने के लिए भी oFFline कार्यक्रम शुरू किए जाने का ऐलान किया है.. CETP प्लांट भी शहर में लगाने की घोषणा की है.. CM ने कहा कि बुनियाद कार्यक्रम वर्ष 2022-23 में 9वीं तथा 10वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों की बुनियादी समझ को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था, ताकि वे देश और प्रदेश स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार हो सकें.. 103 ऑनलाइन केंद्रों के माध्यम से हर वर्ष करीब 6000 विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जाता है.. विद्यार्थियों और अभिभावकों की बढ़ती हुई रुचि और आग्रह पर 2025-26 शैक्षणिक सत्र से चार जिलों गुरुग्राम, हिसार, कुरुक्षेत्र व पानीपत में इसे ऑफलाइन माध्यम से भी शुरू किया जाएगा..

हरियाणा बजट में पानीपत के लिए ये मुख्य घोषणाएं
- बीज परीक्षण केंद्र की स्थापना की गई
- मॉडल स्कूल में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्टस
- अत्याधुनिक मातृत्व –शिशुत्व स्थापना
- जिला अस्पातालों में अब 200 से 300 बेड का होगा
- अस्पताल में 50 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण
- अस्पताल को मिलेगी एडवास लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस
- पानीपत में CETP स्थापना की जाएगी
- कामकाजी महिलाओं के लिए महिला छात्रावास
TEAM VOICE OF PANIPAT