20.1 C
Panipat
November 20, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में आज पहुचेंगे CM मनोहर लाल

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के CM  मनोहर लाल आज पानीपत आएंगे.. यहां छठ पर्व में  वे बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.. CM के अलावा फेमस भोजपुरी अभिनेता व बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचेंगे..  तीज और योगा डे राज्य स्तरीय मनाने के बाद अब छठ पर्व भी पानीपत में ही राज्य स्तरीय मनाया जा रहा है.. अभी सेक्टर-18 आए थे, उससे पहले मेजर आशीष के शहीद होने पर और राज्यस्तरीय तीज भी यहीं मनाया गय..  समालखा के आरएसएस केंद्र में भी सीएम का लगातार आना रहता है.. अभी 26 नवंबर को पानीपत में रैली करने आ रहे हैं.. उस दौरान शहर के कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे..

सूर्य पूजा के महापर्व छठ पूजा में 19 नवंबर को डूबते सूर्य को और 20 नवंबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.. आमतौर पर उगते सूर्य को जल चढ़ाने की परंपरा है, लेकिन सिर्फ छठ पूजा पर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.. कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम मनोहर लाल भी पूर्वांचलवासियों के साथ शाम के समय डूबते सूर्य को अर्घ्य भी देंगे.. इससे पूर्व शनिवार को मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का दौरा भी किया.. उनका कहना है कि यह एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि पूर्वांचल के लोगों के करीब 30 संगठन मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं..

रविवार सुबह से व्रत करने वाले निराहार और निर्जल रहेंगे.. इस दिन प्रसाद के समय सूप में फल, केले की कदली और ठेकुआ भोग के रूप में रखकर सूर्य भगवान को चढ़ाते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कुरुक्षेत्र में इस तारीख से आयोजित होने जा रहा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

Voice of Panipat

पराली जलाने में Haryana देश में तीसरे स्थान पर, Satellite से जुटाया गया आकंडा

Voice of Panipat

पाईट कॉलेज में हिंदी दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कराई गई कई प्रतियोगिता

Voice of Panipat