April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHaryana PoliticsPolitics

CM कर रहे मीटिंग की अध्यक्षता, एंट्री बंद होने से विरोध करने नहीं पहुंच सके किसान

वायस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- हरियाणा के करनाल जिले में स्थित प्रेम प्लाजा में पंचायत, नगरपालिका व निगर निगम चुनाव को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक चल रही है। वहीं भाजपा की संगठनात्मक मीटिंग के कारण शहर की सभी एंट्री बंद कर दी गई हैं। एंट्री न होने पाने के कारण किसान भी इकट्ठे नहीं हो सके। पुलिस ने हाईवे पर ही किसानों को रोका हुआ है। शहर में जगह-जगह नाकेबंदी की हुई है। 30 से ज्यादा जगहों पर नाके लगे हैं जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी भी हो रही है। ढांड से आने वाले वाहनों को काछवा पुल पर शहर से डेढ़ किलोमीटर पहले ही रोका गया है। कैथल की बसों को वाया सीतामाई तरावड़ी होते हुए भेजा जा रहा है। चिड़ाव मोड़ से आगे तक असंध-कैथल बसों को आने दिया जा रहा है। बाइकों को भी अंदर नहीं आने दिया जा रहा है।

बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फूल-गुलदस्तों के साथ मेयर रेणुबाला गुप्ता ने स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। फिर वंदे मातरम के गान के साथ बैठक शुरू हुई। मीटिंग में सीएम मनोहर लाल, मंत्री कंवर पाल गुर्जर, मंत्री संदीप सिंह, मंत्री कमलेश ढांडा, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मंत्री मूल चंद शर्मा, मंत्री डॉ. बनवारी लाल, विधायक प्रवीन डागर, विधायक दीपक मंगला, विधायक सत्यप्रकाश, विधायक सुधीर तंवर, सांसद नायब सिंह सैनी, सांसद संजय भाटिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट, प्रदेश महामंत्री पवन सैनी, विधायक घनश्याम अरोड़ा, विधायक लीला राम गुर्जर, विधायक रामकुमार कश्यप, विधायक हरविंदर कल्याण, विधायक प्रमोद विज, विधायक विनोद भ्याना, विधायक रणबीर गंगवा, विधायक दूडाराम बिश्नोई, विधायक लक्ष्मण नापा, पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, मेयर रेणुबाला गुप्ता पहुंचे।

जानकारी के अनुसार बता दें कि करनाल में एंट्री करने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है। आने-जाने वालों से पूछताछ व चेकिंग के बाद ही शहर में आने दिया जाएगा। रात से ही पुलिस ने रास्तों को बंद करना शुरू कर दिया था। रेलवे रोड को पूरी तरह से बंद किया हुआ है। आंसू गैस गोले वाली गाड़ी को मौके पर लाया गया है। रेलवे रोड को सभी रास्तों से सील कर दिया गया है, ताकि बाहरी व्यक्ति, प्रदर्शनकारी व किसान संगठन इस ओर न आ सकें। बड़े ट्रकों को बुलाकर रास्तों को बंद कर दिया गया है। आमजन की एंट्री को भी बैन कर दिया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगले महीने शुरू हो सकते हैं नीट यूजी परीक्षा के लिए Registration

Voice of Panipat

PANIPAT के इस गांव में रूकवाया बाल विवाह, पढिए खबर

Voice of Panipat

छठ महापर्व की जानिए खासियत, नहाय-खाय से होती है छठ महापर्व की शुरूआत

Voice of Panipat