वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अगर आप JIO के ग्राहक है तो आपको कंपनी की तरफ से बड़ा झटका मिला है… जियोग्राफी को अब रिचार्ज पर ज्यादा पैसे देने पड़ सकते है.. एक प्लान पर आप अनुमान लगा सकते है कि JIO ने कितना रिचार्ज प्लान को महंगा किया है.. आपको बता दे कि 155 रुपए के रिचार्ज प्लान के दाम बढ़ाकर 189 रुपए कर दिया है … इस प्रकार और भी सभी रिचार्ज प्लान महंगे किए गए है… 3 जुलाई से मोबाइल रिचार्ज दरों में 12 से 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी.. कंपनी ने एक बयान में जानकारी दी.. JIO करीब ढाई साल के अंतराल के बाद पहली बार मोबाइल सेवा दरों में बढ़ोतरी करने जा रही है..
*देखिए रिचार्ज प्लान की पुरी लिस्ट*

TEAM VOICE OF PANIPAT