April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat

तांबे के लक्ष्मी-गणेश की मूर्ती को इन तरीकों से करें साफ, लगेंगे बिल्कुल नए जैसे

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- दिवाली के मौके पर हम सभी चाहते हैं कि हमारा पूरा घर चमकता हुआ लगे.. घर को पेंट करना, साफ करना, सजाना जैसे कामों को हम बड़े ही शौक से करते हैं.. लेकिन घर की सजावट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ब्रास के शो पीस और भगवान की मूर्तियों को साफ करने में काफी तकलीफ होती है.. क्योंकि हवा में मौजूद मॉइस्चर, ऑक्सिजन आदि से उसकी चमक कम हो जाती है.. लेकिन आप बिल्कुल फिक्र न करें, आपके घर में आसानी से मिलने वाले आइटम्स की मदद से आप ब्रास की मूर्तियों को आसानी से साफ कर सकते हैं.. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आपकी तांबे की मूर्तियां एक दम नई जैसी दिखने लगेंगी..

नमक और विनेगर:- ये दोनों चीजें भी आपको आसानी से आपके किचन में मिल जाएंगी.. इनके इस्तेमाल से आप अपने ब्रास की मूर्तियों की चमक वापिस ला सकते हैं.. इसके लिए विनेगर और नमक को घोल ले और उसे मूर्ति पर अच्छे से मल दें.. कुछ सेकेंड बाद गर्म पानी से धोकर साफ कर लें.. इससे आपके ब्रास की मूर्तियों पर जमा हुई गंदगी साफ हो जाएगी और वह फिर से नई जैसा लगने लगेगी..

नींबू और बेकिंग सोडा:- एक चम्मच बेकिंग सोडा और आधा नींबू आपके ब्रास की मूर्तियों में चमक वापिस ला सकते हैं.. इसके लिए आपको बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट बना लें और उसे अपने ब्रास की मूर्तियों पर लगा कर एक-दो मिनट के लिए छोड़ दें.. इसके बाद उस मूर्ति को किसी कपड़े से पोछकर साफ कर लें और फिर गर्म पानी से धोकर सुखा लें.. इतना करने से ऐसा लगेगा जैसे आपने आज ही नया आइटम खरीदा है..

साबुन और पानी:- कई मूर्तियां होती हैं, जिन पर केवल तांबे की परत चढ़ाई जाती है.. ऐसी मूर्तियों को साफ करने के लिए साबुन और पानी का इस्तेमाल करना ही सबसे सुरक्षित है.. साबुन को पानी में घोल कर मूर्ति पर लगाकर किसी कपड़े या ब्रश से रगड़ें और पानी से धो लें..

टूथपेस्ट:- जी हां! टूथपेस्ट सिर्फ आपके दांतों को ही नहीं बल्कि आपके तांबे से बनी मूर्तियों की भी चमक लौटाने में मदद कर सकता है..तांबे को साफ करने के लिए टूथपेस्ट को अच्छी तरह से उस मूर्ति पर लगा दीजिए..हालांकि इस बात का ध्यान रखिएगा कि टूथपेस्ट की पतली परत लगानी है.. थोड़ी देर बाद किसी कपड़े से रगड़ कर इसे साफ कर लें और फिर ठंडे पानी से धो लें..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पुलिस शहीदी व पुलिस झंडा दिवस सप्ताह के तहत शहीदों के बलिदान का स्मरण कर अमर शहीदों की शहादत को किया नमन

Voice of Panipat

HARYANA:- युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सरकार इन देशों में दिलवाएगी नौकरी

Voice of Panipat

पानीपत में अवैध रूप से शराब बेचने वाला गिरफ्तार

Voice of Panipat