26.5 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

15 साल की बेटी की 30 साल के युवा से करवा रहे थे शादी, बाल विवाह निषेध अधिकारी ने रूकवाई शादी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला गांव बिहौली में 15 साल की लड़की की 30 साल के युवक के साथ शादी कराई जा रही थी। सूचना पर बाल विवाह निषेध अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवा दी। दोनों पक्षों को कार्यालय बुलाया। परिजनों से आयु के दस्तावेज मांगे, लेकिन उन्होंने नहीं दिखाए और जमकर हंगामा किया। इसके बाद अधिकारी ने किशोरी को सीडब्ल्यूसी के माध्यम से सीसीआई भेज दिया।

संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि उन्हें बुधवार को सूचना मिली थी कि गांव बिहौली में एक किशोरी की युवक से शादी करवाई जा रही है। इसके बाद उन्होंने बिहौली चौकी इंचार्ज श्रीनिवास को मौके पर भेजा। उस समय रेरकलां निवासी 30 वर्षीय पवन अपनी बरात लेकर मौके पर पहुंच चुका था। चौकी इंचार्ज ने परिजनों ने आयु के दस्तावेज मांगे, लेकिन उन्होंने नहीं दिखाए। बाद में दोनों पक्षों को बाल विवाह निषेध अधिकारी के कार्यालय में बुलाया गया। यहां आते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया। लड़की के परिजनों ने आधार कार्ड दिखाया तो उसमें किशोरी की आयु 15 वर्ष थी। इसके बाद किशोरी को सीसीआई (चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट) भेज दिया।

अधिकारी रजनी गुप्ता के मुताबिक, किशोरी के परिजनों ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ के हैं। भाई पानीपत में रहता है। वे एक माह पहले ही यहां काम की तलाश में आए थे। भाई ने ही यह रिश्ता कराया था। रेरकलां निवासी पवन मेहनत मजदूरी करता है। अधिकारी ने बताया कि वीरवार को दोनों पक्षों को कार्यालय बुलाया गया है, काउंसलिंग के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में फिर दबोचे गए रेमडेसिविर इंजेक्शन के सौदागर, 20 हजार में बेचते थे एक इंजेक्शन

Voice of Panipat

कोरोना से बचाव के लिए अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाए, आयुष मंत्रालय ने बताए ये उपाय

Voice of Panipat

पानीपत की गीता कॉलोनी में भाजपा कार्यालय के सामने निकासी ठप, देखिए तस्वीरें.

Voice of Panipat