वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में स्वच्छता अभियान का आगाज किया.. अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव से एक दिन पहले स्वच्छता अभियान बड़े स्तर पर चलाया गया.. वहीं सीएम सैनी ने खुद श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया.. महाभारत के 18 अध्यायों के आधार पर कुरुक्षेत्र शहर को 18 क्षेत्रों में विभाजित किया गया.. शहर के सभी सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक और अन्य संस्थानों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया..
यहां दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं और ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी इस धार्मिक नगरी को पूरी तरह साफ-सुथरा रखें.. ताकि यहां आने वाला हर व्यक्ति गीता के साथ-साथ स्वच्छता का भी संदेश लेकर जाए..उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम इस धरती पर रहने वाले हैं..
TEAM VOICE OF PANIPAT