वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल बेचने के लिए सरकार ने बड़ा बदलाव किया है..अब किसानों को इसका लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा.. रबी 2023 के लिए हरियाणा का वेब पोर्टल ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ 12 नवंबर यानी कल से एक्टिव हो जाएगा.. सरकार ने वर्ष 2023 के फसल पंजीकरण में पंजीकृत भूमि का मालिकाना हक रखने वाले किसानों के लिए फसल पंजीकरण के तरीके में यह बदलाव किया है.. परिवार पहचान पत्र (PPP) या आधार संख्या से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP. प्राप्त होने के उपरांत ही फसल का पंजीकरण होगा..
सरकार की ओर से किसानों से अपील की गई गई है कि यदि किसी कारण से परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़ा हुआ पंजीकृत मोबाइल नंबर सही काम नहीं कर रहा है तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर सही मोबाइल संख्या दर्ज करवाएं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर फसल पंजीकरण अनिवार्य है..
TEAM VOICE OF PANIPAT