October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

ये खबर फास्टैग के नए नियमों को लेकर है जिसे NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने लागू किया है।अब अगर आपने अपनी गाड़ी के सामने वाले कांच विंडस्क्रिन  पर सही तरीके से फास्टैग नहीं लगाया है और उसे हाथ में पकड़कर दिखाते हैं, तो आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो सकता है। इसे “लूज फास्टैग” माना जाएगा। कुछ लोग फास्टैग का गलत इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे टोल की प्रक्रिया में गड़बड़ी हो रही थी। सरकार ने फास्टैग सिस्टम को  सही बनाने के लिए यह कदम उठाया है।अपना  फास्टैग गाड़ी के सामने वाले कांच पर सही जगह पर चिपका कर रखें। अगर हाथ में या अलग से दिखाएंगे, तो आपका फास्टैग काम नहीं करेगा।

NHAI जल्द ही ‘एनुअल पास सिस्टम’ और ‘मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF)’ टोलिंग शुरू करने वाली है। इन नए सिस्टम्स में फास्टैग की सही स्थिति बहुत जरूरी है, ताकि टोल कलेक्शन बिना रुकावट हो और सिस्टम के ऊपर विश्वास बना रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के 2 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, सोम नदी का पानी घूसा गांव में

Voice of Panipat

दिल्ली सहित इन राज्यों में बंद हुए स्कूल, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

 जसप्रीत बुमराह बने पिता, घर आया नन्हा मेहमान,पिता बनकर बुमराह ने शेयर की तस्वीरें

Voice of Panipat