वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- किसानों के विरोध के बीच 22 दिनों का बाद आज अंबाला-चंडीगढ़ राजमार्ग फिर से खोल दिया गया है.. बता दें कि बीते कई दिनों से किसानों का प्रदर्शन जारी है.. पंजाब हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान दिल्ली जाने पर अड़े हुए है.. इस बीच दिल्ली जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया.. ऐसे में किसानों मे शंभू बॉर्डर सहित दिल्ली जाने वाले रास्तों पर जमकर प्रदर्शन किया.. फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है… किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत चल रही है.. ऐसे में सामान्य हालातों को देखते हुए अंबाला-चंडीगढ़ राजमार्ग को खोल दिया गया है…

क्या है किसानों की मांग
बता दे कि पंजाब के किसान स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू, किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए पेंशन, बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने, पुलिस मामले वापिस लेने और 2022 की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘न्याय’, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 की बहाली और 2020-21 में हुए किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं। हालांकि इसे लेकर किसानों का प्रदर्शन अभी भी जारी है
TEAM VOICE OF PNIPAT