वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा सरकार ने साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है.. इस कैलेंडर में कुल 56 छुट्टियां दी गई हैं.. इनमें 25 गजटेड हॉलिडे के साथ ही 9 पब्लिक, 14 रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियों का शेड्यूल जारी किया गया है.. इसके अलावा 52-52 यानी 104 दिन शनिवार-रविवार की वजह से छुट्टी रहेगी..हॉलिडेज का ये कैलेंडर मुख्य सचिव विवेक जोशी की ओर से जारी किया गया है..



TEAM VOCIE OF PANIPAT