वॉयस ऑफ पानीपत(कुलवन्त सिंह)- आपको बता दें कि जिले में शनिवार को कोरोना के दो नए केस मिले हैं। यह पिछले 10 दिनों में सबसे बड़ा आंकड़ा भी है तो वहीं, लगातार 5 दिन कोई केस न मिलने के बाद शनिवार को एक साथ दो नए केस आए हैं। शनिवार को जिले में मॉडल टाउन से 35 वर्षीय महिला और रेलवे कॉलोनी से 35 साल का पुरुष पॉजिटिव मिला है। वहीं, शनिवार को सिर्फ एक रिकवरी हुई है। मॉडल टाउन के 40 साल के युवक ने कोरोना को हराया है।
जिले में अब एक्टिव केस बढ़कर 6 हो चुके है। इन 6 एक्टिव केसो में 3 केस होम आइसोलेशन में है। इसके अलावा एक केस पीजीआई में और 2 मरीज बाहरी जिलो के अस्पतालो में भर्ती हैं। जिले में कुल केसो की संख्या 31 हजार 95 हो चुकी हैं। तो वहीं इसमें 30 हजार 448 लोग ठीक चुके हैं। वहीं जिले में कोरोना से 641 लोगो की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार को जिले में 3103 लोगो को वैक्सीन लगाई गई है।
TEAM VOICE OF PANIPAT